15 दिन में खजूरी से बालगृह व शेल्टर होम हटाने का निर्देश

गढ़वा : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू व रवींद्र प्रसाद गुप्ता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने गढ़वा प्रखंड के खजूरी गांव में चल रहे बाल गृह व शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया़ बालगृह व शेल्टर होम में 23 बच्चे पाये गये़ निरीक्षण के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 12:46 AM
गढ़वा : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू व रवींद्र प्रसाद गुप्ता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने गढ़वा प्रखंड के खजूरी गांव में चल रहे बाल गृह व शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया़ बालगृह व शेल्टर होम में 23 बच्चे पाये गये़ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि संस्था सहयोग विलेज की ओर से बाल गृह व शेल्टर होम का संचालन किया जा रहा है़ लेकिन इसके संचालन में काफी कमियां देखने को मिली़ इस पर उन्होंने इसके प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए संस्था के स्थानीय संचालक रामसुरेश राय को 15 दिनों के अंदर सुधार करने तथा उक्त स्थान से उसे हटाने के निर्देश दिये़ ऐसा नहीं करने पर संचालन रद्द करने की बात कही़
उन्होंने निरीक्षण के पश्चात स्थानीय परिसदन भवन में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में 24 जिलों में चल रहे सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कम्युनिटी) की जांच की जा रही है़ उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर बच्चों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है़ जेजे एक्ट के अनुसार उक्त होम में कोई व्यवस्था नहीं है़ जैसे-तैसे ही उसका संचालन किया जा रहा है़ संचालन कर रही संस्था सहयोग विलेज एवं सीडब्ल्यूसी एक ही भवन में चल रहा है़
संस्था द्वारा बच्चों के रहन सहन एवं खान पान पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है़ लड़के व लड़कियों को एक ही साथ रखा जा रहा है़ उन्होंने कहा कि संस्थान में जो कर्मी काम कर रहे है़ं उनका चयन भी नियमानुसार नहीं किया गया है़ कहीं से भी उठाकर कर्मियों को बिना पात्रता देखे रख दिया गया है़ कर्मी का नियमानुसार पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं किया गया है़ सदस्यों ने बताया कि संस्था को निर्देश दिया गया है कि वे अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से कर्मियों का चयन कराये़ं
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन एनके रजक को भी निर्देश दिया गया है कि वे सदर अस्पताल गढ़वा में संस्थान के सभी बच्चे का हेल्थ चेकअप महीने में एक बार अवश्य कराये़ं इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी गढ़वा के चेयरमैन उपेंद्रनाथ दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय, अशोक नायक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version