ज्वलंत समस्याओं को लेकर बसपा करेगी आंदोलन : वीरेंद्र

गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के मेराल प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में मेराल प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन राम ने की़ बैठक में प्रखंड, जिला व राज्यस्तर की ज्वलंत समस्या पर चर्चा की गयी़ इसमें मेराल में बिजली ग्रिड को चालू कराने, केसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 2:57 AM
गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के मेराल प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में मेराल प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन राम ने की़ बैठक में प्रखंड, जिला व राज्यस्तर की ज्वलंत समस्या पर चर्चा की गयी़ इसमें मेराल में बिजली ग्रिड को चालू कराने, केसीसी माफ करने, राशन कार्ड में सुधार करने, ओखरगाड़ा को प्रखंड बनाने, सूखाड़ से बचाव हेतु मनरेगा द्वारा कूप निर्माण कराने, मेराल के मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाने, सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, किसानों को सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने आदि की मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया़
बैठक में पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र साव ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर पार्टी हर लड़ाई को लड़ेगी़ वर्तमान सरकार से कभी भी यहां के गरीब, शोषित, आदिवासी, पिछड़ी, अकिलियत समाज का कल्याण नहीं हो सकता है़ केंद्र से राज्य तक की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है़ जनता को सिर्फ गंगा और गाय की बात में उलझा कर रखा गया है़ जनता यह जान चुकी है कि ये सरकार जुमलेबाजों की है़ आनेवाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जनता इस सरकार को जवाब देने का काम करेगी़
उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र से लेकर राज्य तक में बहुजन समाज पार्टी की सरकार होगी़ जबकि बहन मायावती प्रधानमंत्री बनेगी़ बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामाशीष राम ने किया़ इस अवसर पर सुदीप कुमार सुमन, रामचलितर रवि, अजय कुमार भारती, खुर्शीद अंसारी, गोरखनाथ साह, वीरेंद्र मेहता, कुंदन चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version