जीप से कुचल कर बच्चा मरा
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के मरचइया गांव में रंजीत कुमार(छह वर्ष) नामक बच्चे की मौत कमांडर से कुचल कर हो गयी. समाचार के अनुसार रंजीत का पिता इंदेश यादव घर के सामने जीप पर चढ़ रहा था. पीछे से रंजीत भी दौड़ कर गाड़ी के पास पहुंच गया, तब तक गाड़ी बढ़ चुकी थी. लेकिन […]
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के मरचइया गांव में रंजीत कुमार(छह वर्ष) नामक बच्चे की मौत कमांडर से कुचल कर हो गयी. समाचार के अनुसार रंजीत का पिता इंदेश यादव घर के सामने जीप पर चढ़ रहा था. पीछे से रंजीत भी दौड़ कर गाड़ी के पास पहुंच गया, तब तक गाड़ी बढ़ चुकी थी. लेकिन चालक रंजीत को देख नहीं पाया और रंजीत कमांडर के पीछे के चक्का के नीचे आ गया.
इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. यह दुर्घटना होते ही गाड़ी में बैठे लोग तथा आसपास के ग्रामीण सन्न रह गये. सूचना मिलने के बाद बीडीओ रंजीत कुमार लोहरा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजवाया तथा इंदेश को एक इंदिरा आवास तथा 35 किलो अनाज देने की घोषणा की.