जनता दरबार सह अधिकार शिविर लगा

भंडरिया(गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में करचाली पंचायत के ग्रामीणों के लिए जनता दरबार सह अधिकार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, कृषि, पेंशन व भूमि राजस्व विभाग ने स्टॉल लगाया था. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 10, विधवा पेंशन के 10, भू राजस्व के तीन, नया समूह के लिए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 4:46 AM

भंडरिया(गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में करचाली पंचायत के ग्रामीणों के लिए जनता दरबार सह अधिकार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, कृषि, पेंशन व भूमि राजस्व विभाग ने स्टॉल लगाया था. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 10, विधवा पेंशन के 10, भू राजस्व के तीन, नया समूह के लिए एक आवेदन पड़ा. शिविर में बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि इस प्रकार का शिविर सभी पंचायतों में लगाया जा रहा है.

लेकिन धूप की वजह से उपस्थिति कम हो रही है. करचाली के मुखिया सूर्यमणि तिर्की ने कहा कि पेयजल, खाद आपूर्ति, शिक्षा विभाग, पशुपालन व बाल विकास के अधिकारी अपना उपस्थिति बना कर शिविर से चले गये. इसके कारण उक्त विभाग से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई नहीं हो पायी. ग्रामीण निराश होकर लौट गये. इस मौके पर बीडीसी राजेश मिंज, पंचायत सेवक जगरनाथ प्रजापति, मोजीब खान, अखिलेश तिवारी, ओरल एक्का, उमा मिंज, प्रभा देवी, उपेंद्र कुमार, विमल कच्छप, अयोध्या रजक, विजय राम, सुरेंद्र राम सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version