आम के पेड़ से गिरा, मौत
चिनिया(गढ़वा) : चिनिया थाना के आमाटांड़ गांव में आम तोड़ने के क्रम में कल्याण यादव(36वर्ष) पेड़ से गिर गया. उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. समाचार के अनुसार कल्याण दोपहर में आम तोड़ने के लिये पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान किसी तरह […]
चिनिया(गढ़वा) : चिनिया थाना के आमाटांड़ गांव में आम तोड़ने के क्रम में कल्याण यादव(36वर्ष) पेड़ से गिर गया. उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. समाचार के अनुसार कल्याण दोपहर में आम तोड़ने के लिये पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान किसी तरह उसका डाल से पैर फिसल गया और वह करीब 30 फीट नीचे गिर गया.