उदेश के पिता ने जांच की मांग की

गढ़वा : सुचिता हत्याकांड के आरोपी उदेश पासवान की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद सोमवार को उसके पिता विनोद पासवान ने अदालत में आवेदन देकर मामले की जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. समाचार के अनुसार विनोद पासवान द्वारा एसडीजेएम की अदालत में दिये गये आवेदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

गढ़वा : सुचिता हत्याकांड के आरोपी उदेश पासवान की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद सोमवार को उसके पिता विनोद पासवान ने अदालत में आवेदन देकर मामले की जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

समाचार के अनुसार विनोद पासवान द्वारा एसडीजेएम की अदालत में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसके पुत्र की मौत पुलिस हिरासत में संदिग्ध अवस्था में हुई है. उसने इस बात पर भी आशंका जाहिर की है कि मृतक का अंत्यपरीक्षण भी आनन-फानन में किया गया है. उसने नगरऊंटारी थाना प्रभारी व मामले के अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध न्यायिक पदाधिकारी से जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

बताया गया कि एसडीजेएम की अदालत ने न्यायिक पदाधिकारी से जांच करने के मामले को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अदालत को अग्रसारित कर दिया है. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई संभव है. विदित हो कि सुचिता हत्याकांड में नामजद आरोपी बनने के बाद उदेश अदालत में पिछले दिनों आत्मसमर्पण कर दिया था.

तत्पश्चात नगरऊंटारी पुलिस के अनुरोध पर अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. एक जून को पुलिस रिमांड पर ले जाये जाने के बाद रात में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने उसके मौत का कारण फांसी लगना बताया था. लेकिन मृतक के पिता ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेवार मानते हुए अदालत से जांच का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version