जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने धरना दिया
गढ़वा : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को गढ़वा जिला शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम सिविल सजर्न को ज्ञापन सौंपा गया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आंदोलनात्मक कार्यक्रम का द्वितीय […]
गढ़वा : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को गढ़वा जिला शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम सिविल सजर्न को ज्ञापन सौंपा गया.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आंदोलनात्मक कार्यक्रम का द्वितीय चरण 24-25 व 26 जून को किया जायेगा. झारखंड राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रांची स्थित सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव का घेराव किया जायेगा.
इस मौके पर संघ के राज्य उपाध्यक्ष मोहनराय शर्मा, जिला मंत्री रामनिवास सिंह, संयुक्त मंत्री ज्योति तिर्की, कुलदीप राम, विनोद कुमार तिवारी, सुबोध कुमार, जगनारायण दुबे, तारा कुजूर, विमलेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. संघ द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में 01 प्रथा को समाप्त करने, समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, सोपान का निर्माण करने, प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम को ए ग्रेड सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं.