Advertisement
ट्रायल प्रतियोगिता में पहलवानों का चयन
गढ़वा : कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा निर्देशित एवं जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन डे बोर्डिंग कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम में बालक-बालिका पहलवानों का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक कुमार मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, वॉलीबॉल संघ के […]
गढ़वा : कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा निर्देशित एवं जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन डे बोर्डिंग कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम में बालक-बालिका पहलवानों का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक कुमार मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, वॉलीबॉल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक लल्लन पहलवान, कराटे प्रशिक्षक संजय गुप्ता के साथ ही राष्ट्रीय रेफरी चंद्र बहादुर सिंह, किशोर कुणाल पासवान, कुश कुमार, अमित कुमार की उपस्थिति में एवं कुश्ती प्रभारी शैलेंद्र पाठक के देखरेख में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया़
उक्त प्रतियोगिता में चयनित सभी बालक-बालिका पहलवान राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला टीम का गठन करने हेतु आयोजित ट्रायल में 85 बालक पहलवान एवं 28 बालिका पहलवान उपस्थित थे़ जिला खेल संयोजक शैलेंद्र पाठक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल महिला वर्ग में जानू गुप्ता, सुषमा लकड़ा का अंडर 14 के लिए चयन हुआ. जबकि पूजा कुमारी, अंजली कुमारी का चयन अंडर-17 के लिए किया गया़
वहीं अंडर-19 के लिए प्रियंका कुमारी, फ्री स्टाइल बालक वर्ग में अंडर 14 के लिए अभिमन्यु कुमार, सुनिर्मल कुमार, युवराज कुमार, रितेश कुमार, अविनाश कुमार, का चयन किया गया़ श्री पाठक ने बताया कि अंडर-17 बालक वर्ग फ्रीस्टाइल के लिए चंदन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, रजनीकांत यादव, कार्तिक कुमार, गौरव तिवारी चयनित हुये. वही अंडर-19 बालक फ्री स्टाइल वर्ग में गिरधर गोपाल यादव, सरवन उरांव का चयन किया गया. जबकि ग्रीको रोमन स्टाइल बालक वर्ग में अंडर 17 वर्ष के लिए दीपक कुमार, विनोद कुमार, उत्तम कुमार चयनित किये गये. अंडर 19 बालक वर्ग के लिए विकास यादव, उज्जवल कुमार रवि का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बालक बालिका विद्यालय टीम का गठन कर लिया गया है़ उक्त सभी चयनित बालक-बालिका पहलवान राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement