राज्य के 57 लाख लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ : मंत्री

मझिआंव : रेफरल अस्पताल परिसर में रविवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2018 3:23 AM
मझिआंव : रेफरल अस्पताल परिसर में रविवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी जाति एवं समुदाय के लोगों का अब पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा.
आगामी 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का पूरे देश भर में शुरुआत करेंगे. इसके लिए भारत सरकार सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज मझिआंव के लिए स्मरणीय दिन है. उनके अथक प्रयास के बाद भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कलाकार अपनी कला व नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
स्वास्थ्य बीमा के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे देश में 10 करोड़ लोग इस बीमा का लाभ लेंगे. उनके प्रयास से प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक झारखंड में 57 लाख लोगों को लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि राज्य के सभी राशन कार्डधारियों के सभी परिवारों को 13 प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये दिये जा रहे हैं. इस अवसर पर एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार, रांची से आये नैयर रिजवी, सीएस डॉ एनके रजक, रेफरल प्रभारी कमलेश कुमार, डॉ विनोद तिवारी, विरेंद्र नाथ दुबे, ललित बैठा, उमाशंकर यादव, संजय सिंह, दिवाकर दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version