Jharkhand : मझिआंव में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मझिआंव :झारखंडके गढ़वाजिलाके मझिआंवब्लॉकमें पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. मुहर्रम के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय द्वारा बाजार पथ में गुरुवार को छोटा जुलूस निकाला गया. जुलूस बस स्टैंड मस्जिद से निकलकर झंडा-बैनर के साथ मुख्य बाजार पथ एवं तीनमुहान होते हुए पुराने नगर पंचायत कार्यालय तक गया, जहां से पुनः मस्जिद के पास आकर समाप्त हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 1:33 PM

मझिआंव :झारखंडके गढ़वाजिलाके मझिआंवब्लॉकमें पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. मुहर्रम के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय द्वारा बाजार पथ में गुरुवार को छोटा जुलूस निकाला गया. जुलूस बस स्टैंड मस्जिद से निकलकर झंडा-बैनर के साथ मुख्य बाजार पथ एवं तीनमुहान होते हुए पुराने नगर पंचायत कार्यालय तक गया, जहां से पुनः मस्जिद के पास आकर समाप्त हुआ.

जुलूस समापन के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़क पर फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी थाना से निकलकर मुख्य पथ के ब्लॉक मोड़, बाजार, तीन मुहान एवं बस स्टैंड के रास्ते पैदल मार्च करते हुए पुराने अस्पताल तक पहुंचे.यहां से पुनः दूसरे रास्ते से थाना लौटे.

इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्लैग मार्च किया गया है. समाज मे शांति बहाली के लिए समय-समय पर फ्लैग मार्च जरूरी होता है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनायें.

Next Article

Exit mobile version