संगरहेखुर्द में विवाहिता की मौत
गढ़वा : गढ़वा थाना के संगरहे खुर्द निवासी उमेश राम की पत्नी शोभा देवी (22 वर्ष) की मौत आग से जल कर हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका अंत्यपरीक्षण कराया. इस मामले में मृतिका के पिता रामेश्वर राम ने उसके पति उमेश […]
गढ़वा : गढ़वा थाना के संगरहे खुर्द निवासी उमेश राम की पत्नी शोभा देवी (22 वर्ष) की मौत आग से जल कर हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका अंत्यपरीक्षण कराया.
इस मामले में मृतिका के पिता रामेश्वर राम ने उसके पति उमेश राम, ससुर करधनी राम, देवर मुकेश राम एवं सास पर जला कर मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि शोभा की शादी पिछले ही वर्ष की गयी थी.
इसके बाद से ही ससुराल के ये लोग दहेज के रूप में एक लाख रुपये एवं एक मोटरसाइकिल के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. इसका विरोध करने पर उसके ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया था.
उसने कहा है कि शोभा के भाई कौशल किशोर चंद्रवंशी ने अपने ग्रामीण सहयोगियों के साथ संगरहे पहुंच कर पंचायती भी करायी थी. इसी बीच 27 अप्रैल को शोभा के जलने की सूचना मिलने के बाद जब वह संगरहे पहुंचा, तो उसने देखा कि शोभा एक टाटी के अंदर जल कर पड़ी हुई है.
प्राथमिकी में रामेश्वर ने सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर से फरार हो गये हैं. पुलिस ने वहां पहुंचने पर पाया कि शोभा के ससुराल में ताला लटका हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.