Advertisement
कांग्रेस की जनाक्रोश रैली चार को
गढ़वा : बिजली व महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी नेता सह पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे ने चार अक्तूबर को किये जानेवाले जनाक्रोश रैली को लेकर मझिआंव व कांडी प्रखंड का दौरा किया. श्री दुबे ने मझिआंव, खरसोता, मोरबे, आमर, बकोइया, सोहगाड़ा, राणाडीह, जयनगरा, खरौंधा, पतीला, बरवाडीह, सुंडीपुर आदि गांवों का दौराकर लोगों से इस रैली में […]
गढ़वा : बिजली व महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी नेता सह पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे ने चार अक्तूबर को किये जानेवाले जनाक्रोश रैली को लेकर मझिआंव व कांडी प्रखंड का दौरा किया. श्री दुबे ने मझिआंव, खरसोता, मोरबे, आमर, बकोइया, सोहगाड़ा, राणाडीह, जयनगरा, खरौंधा, पतीला, बरवाडीह, सुंडीपुर आदि गांवों का दौराकर लोगों से इस रैली में शामिल की अपील की़
उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की़ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता बिजली की गंभीर समस्या, महंगाई व भ्रष्टाचार से जूझ रही है़ इसे रोकने के लिए जनाक्रोश रैली आवश्यक है़ उन्होंने कहा कि इस रैली में शामिल होकर लोग अपनी आवाज को उठाये़ं उन्होंने कहा कि यह इस राज्य का दुर्भाग्य है कि राज्य गठन के 18 वर्षों बाद भी बिजली के लिए गढ़वा के लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के भरोसे है़
जबकि झारखंड में जो बिजली उत्पादन हो रहा है उसे अडानी के माध्यम से बंग्लादेश को बेचा जा रहा है़ इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाहक अंसारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे, अनुसूचित जाति के विजय राम के अलावा उदय मिश्रा, श्याम सुंदर चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement