नौ सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया

गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले नौ सूत्री मांगों को लेकर सेविका व सहायिकाओं ने गुरुवार को समाहरणालय पर धरना दिया़ इसके पूर्व शहीद पीतांबर उद्यान से समाहरणालय एक एक जुलूस भी निकाला गया. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि जून महीने में सेविका-सहायिकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 2:00 AM
गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले नौ सूत्री मांगों को लेकर सेविका व सहायिकाओं ने गुरुवार को समाहरणालय पर धरना दिया़ इसके पूर्व शहीद पीतांबर उद्यान से समाहरणालय एक एक जुलूस भी निकाला गया. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि जून महीने में सेविका-सहायिकाओं की ओर से किये गये आंदोलन के पश्चात रांची में प्रधान सचिव के साथ वार्ता हुई थी, इसमें 14 बिंदूओं पर समझौता किया गया था़
लेकिन इस समझौते पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है़ उन्होंने कहा कि महिला व बाल विकास विभाग काफी महत्वपूर्ण विभाग है़ इससे जुड़ी सेविका व सहायिकाएं आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के अलावा सरकार के धरातल के कई महत्वपूर्ण कार्यों को निबटा रही है़ लेकिन सरकार उनके वेतन देने सहित उनकी अन्य किसी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है़ लिखित समझौता होने के बावजूद उसका पालन नहीं किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि अल्प मानदेय देकर काम कराते हुए महिलाओं का शोषण किया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि सेविका को कम से कम 15 हजार रुपये मानदेय मिलनी चाहिए़ धरना के पश्चात उपायुक्त को सौंपे गये मांगपत्र में उपरोक्त के अलावा पिछले वित्तीय साल का 11 माह का सबला पोषाहार का बकाया राशि भुगतान करने, तीन से छह वर्ष के बच्चों को पोषाहार अभिश्रव में हो रहे पैसे के कलेक्शन पर अविलंब रोक लगाते हुए कटौती की गयी राशि का भुगतान करने, सेविका-सहायिका को श्रमिक का दर्जा देने, सेवा स्थायी करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल करने आदि की मांग शामिल है़ इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा, प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान, कौशल्या देवी, इम्तेयाज खान, उषा सिन्हा, वृंदा देवी, कुसूम देवी, शारदा सिन्हा, आशा देवी, मंजू देवी, दिलवंती पन्न आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version