गढ़वा : फिर आंदोलन पर गये चिकित्सक
गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे तक ओपीडी में सेवा देने के बाद चिकित्सक पुन: हड़ताल पर चले गये हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के साथ मंगलवार की रात एक महिला मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट करने व दो घंटे तक बंधक बनाकर रखने के विरोध में सभी […]
गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे तक ओपीडी में सेवा देने के बाद चिकित्सक पुन: हड़ताल पर चले गये हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के साथ मंगलवार की रात एक महिला मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट करने व दो घंटे तक बंधक बनाकर रखने के विरोध में सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सक आइएमए व झासा के नेतृत्व में बुधवार को हड़ताल पर रहे थे.
इस दौरान एसपी शिवानी तिवारी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया और पुन: हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.