भवनाथपुर सरस्वती विद्या मंदिर में विधायक भानु ने कंप्यूटर कक्ष का किया उद्घाटन

भवनाथपुर : भवनाथपुर टाउनशीप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन विधायक भानु प्रताप शाही एवं विद्या विकास समिति के मंत्री ज्वाला तिवारी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्रा ख़ुशी,इशिका,गुड्डी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 1:59 AM
भवनाथपुर : भवनाथपुर टाउनशीप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन विधायक भानु प्रताप शाही एवं विद्या विकास समिति के मंत्री ज्वाला तिवारी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्रा ख़ुशी,इशिका,गुड्डी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथियों को विद्यालय के सचिव राजमनी चौबे,कोषाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह सेंगर एवं उपाध्यक्ष शंकर सुमन श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र प्रदान किया. इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस विद्यालय का अतीत व वर्तमान दोनों अपने आप में गौरवशाली है. इस विद्यालय से शुरू से ही उनका लगाव रहा है.
श्री शाही ने कहा कि हमलोगों को इस विद्यालय पर गर्व है. इस विद्यालय द्वारा संस्कृति व देशभावना से जागृत शिक्षा दी जाती है़ इस विद्यालय से पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं संसकारी होते हैं और अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करते हैं. सेल प्रबंधन ने इस भवन को शिशु विद्या मंदिर को सौंपने पर उन्होंने प्रबंधन को बधाई दिया.
विधायक ने कहा कि मुझसे कंप्यूटर कि मांग कि गयी थी, जिसे आज उन्होंने पूरा किया है़ विधायक ने कहा कि विद्या भारती द्वारा बच्चों को बचपन से ही योग के माध्यम से बच्चों के मस्तिष्क को मजबूत कर भारत के नव निर्माण को मजबूत करने कि प्रेरणा देता है. कार्यक्रम का संचालन मुस्कान कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम सिंह ने किया.
इस मौके पर नगरऊंटारी के प्राचार्य कृष्ण कांत दुबे, भगत दयानंद यादव,दयानंद सोनी, प्रदीप चौबे, आरएन पांडेय, साकेत बिहारी सिंह, लल्लू ठाकुर, अरुण सिंह, सविता सिंह, अनूप चतुर्वेदी, चंदन अन्य उपस्थित थे. ज्वाला तिवारी ने कहा कि 1952 में पांच रुपये के किराने के मकान से विद्यालय प्रारंभ किया था, आज 30 हजार शिक्षण संस्थान विद्या भारती द्वारा संचालित कि जा रही है. जो विद्या के साथ संस्कार भी देने का काम करती है.

Next Article

Exit mobile version