भवनाथपुर : घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, निर्माण में लगाया जा रहा चूना पत्थर

प्रतिनिधि@भवनाथपुर सेल आरएंडडी भवनाथपुर प्रक्षेत्र में रेलवे साइडिंग से कोनमंडरा तक निर्माणाधीन सड़क में सेल खदान का चूना पत्थर एवं घटिया बालू का प्रयोग होता देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही निर्माण कार्य को रोकने की चेतावनी देते हुए बेहतर कार्य कराने की बात कही. सरैया के ग्रामीण अनिल गुप्ता, संतोष दुबे, ईश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 5:27 PM

प्रतिनिधि@भवनाथपुर

सेल आरएंडडी भवनाथपुर प्रक्षेत्र में रेलवे साइडिंग से कोनमंडरा तक निर्माणाधीन सड़क में सेल खदान का चूना पत्थर एवं घटिया बालू का प्रयोग होता देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही निर्माण कार्य को रोकने की चेतावनी देते हुए बेहतर कार्य कराने की बात कही.

सरैया के ग्रामीण अनिल गुप्ता, संतोष दुबे, ईश्वर साह, तारकेश्वर साह, उमेश साह, रवींद्र साव, अलिया साह, महावीर साह, संजीत साह, नंदु साव, अरविंद साह, सुनील कुमार, हीरा लाल सिंह ने निर्माण स्थल पर देखा तो संवेदक द्वारा पुलिया निर्माण में चूना पत्थर का इस्‍तेमाल किया जा रहा था.

मौके पर ग्रामीणों ने मुंशी से घटिया पत्थर लगाने से मना किया लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा निर्माण स्‍थल के बगल से लाये गये चूना पत्थर, मिट्टी युक्त बालू एवं कम सीमेंट देकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है.

ग्रामीणों ने कहा कि आरईओ विभाग को भी इसकी जानकारी दी गयी लेकिन वे भी मामले की लीपापोती करने में लगे हैं. इसके पूर्व सोमवार को भी चेतावनी दी गयी लेकिन संवेदक द्वारा ग्रामीणों की बात अनसुनी कर धड़ल्‍ले से चूना पत्थर का उपयोग जारी रखा गया. इसके कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी से घटिया निर्माण की लिखित शिकायत की थी जिसके आलोक में केसरी जी ने विभाग को पत्र लिखकर जांच करने को कहा.

इधर मामले को तुल पकड़ता देख सेल डीजीएम ने अपने क्षेत्र में कार्य रोकने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके आलोक में भू संपदा निरीक्षक सुशील चौबे ने कार्य स्थल पर जाकर काम रोकने की बात कही, लेकिन कार्य जारी है. निरीक्षक ने संवेदक द्वारा चूना पत्थर के अवैध प्रयोग को सही पाया.

उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा सेल प्रक्षेत्र में बिना अनुमती सड़क निर्माण कार्य एवं अवैध रूप से चूना पत्थर की तुड़ाई को लेकर विभाग के अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version