सखुआ के बोटे के साथ चार गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र के चिनियां जंगल से सखुवा के बोटा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ इनमें जरही गांव निवासी सुखनाथ राम, सरयू राम, शंभु यादव व महेश यादव के नाम शामिल है़ सभी गिरफ्तार लोगों व सखुआ के बोटा को गढ़वा वन कार्यालय परिसर लाया गया़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 6:43 AM
गढ़वा : गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र के चिनियां जंगल से सखुवा के बोटा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ इनमें जरही गांव निवासी सुखनाथ राम, सरयू राम, शंभु यादव व महेश यादव के नाम शामिल है़ सभी गिरफ्तार लोगों व सखुआ के बोटा को गढ़वा वन कार्यालय परिसर लाया गया़
इस दौरान संबंधित लोगों के परिजन वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंदी प्रसाद के आवास पर आकर हंगामा करने लगे़ परिजनों का आरोप था कि वनपाल परमवीर राम द्वारा पकड़े जाने के बाद सभी को छोड़ने के एवज में 10-10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी़ राशि नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लाया गया़
जबकि उनके साथ ही पकड़े गये एक अन्य आरोपी कुलदीप राम को पैसा लेकर छोड़ दिया गया़ रेंजर द्वारा इस मामले की जांच करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ़

Next Article

Exit mobile version