12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क ऑपरेशन कर बचायी गयी महिला की जान

गढ़वा : गढ़वा परमेश्वरी मेडिकल सेंटर चिनिया रोड में आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन कर एक महिला की जान बचायी गयी़ उक्त महिला गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी दशरथ साव की पत्नी सुशीला देवी 42 वर्ष है़सुशीला देवी ने बताया कि वह एक वर्ष से पैसा के अभाव में पलामू व उत्तर […]

गढ़वा : गढ़वा परमेश्वरी मेडिकल सेंटर चिनिया रोड में आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन कर एक महिला की जान बचायी गयी़ उक्त महिला गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी दशरथ साव की पत्नी सुशीला देवी 42 वर्ष है़सुशीला देवी ने बताया कि वह एक वर्ष से पैसा के अभाव में पलामू व उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर अपने इलाज के लिए भटक रही थी़ इसके बाद उसे सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत सर्वप्रथम पहला कार्ड उसे ही मिला था़
कार्ड मिलने के बाद भी तकनीकी समस्या की वजह से उसका कार्ड काम नहीं कर रहा था़ इसके कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा था़ वह दर्द के कारण काफी परेशान थी़ बाहर इलाज कराने में उसे 40-50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. आयुष्मान भारत के कार्ड को लेकर जब वह उपायुक्त हर्ष मंगला के पास गयी और अपनी सारी समस्या बतायी, इसके बाद उपायुक्त हर्ष मंगला ने सिविल सर्जन डॉ एनके रजक को निर्देश दिया कि इसका किसी भी परिस्थिति में ऑपरेशन किया जाना चाहिए़
भले ही राशि आयुष्मान भारत से दी जाये या डीसी कार्यालय से़ इसके बाद उसे परमेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया़ जहां डॉ कुमार निशांत सिंह ने उसका सफल ऑपरेशन कर जान बचायी़ इस संबंध में डॉ कुमार निशांत सिंह ने बताया कि सुशीला को यूटेरस में गांठ की बीमारी के कारण उसे जोड़ों का दर्द रहता था़
इस वजह से वह परेशान थी़ आयुष्मान भारत के तहत उसका ऑपरेशन किया गया है़ सुशीला को 15 अक्तूबर को परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया था़ 21 अक्तूबर को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डॉ कुमार निशांत सिंह ने बताया कि अभी तक उनके अस्पताल में 16 मरीज का इलाज आयुष्मान भारत की तहत किया गया है़ इसमें दो मरीजों की सर्जरी की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें