गढ़वा : छह हजार रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा थाने में पदस्थापित एएसआई हराधन बेदिया को गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो, पलामू की टीम ने छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से गढ़वा थाने के पुलिस पदाधिकारी सकते में आ गये. हराधन बेदिया के खिलाफ रामधनी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 7:33 AM
गढ़वा : गढ़वा थाने में पदस्थापित एएसआई हराधन बेदिया को गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो, पलामू की टीम ने छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से गढ़वा थाने के पुलिस पदाधिकारी सकते में आ गये. हराधन बेदिया के खिलाफ रामधनी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी.
शिकायत में रामधनी विश्वकर्मा ने कहा था कि पुलिस ने उसकी पिकअप गाड़ी पकड़ी है. गाड़ी को एक माह पूर्व ही कोर्ट से रिलीज करा लिया है. लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद एएसआई हराधन बेदिया से गाड़ी छोड़ने के एवज में छह हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत की जांच और पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर रामधनी को राशि देकर एएसआई के पास भेजा.
रामधनी से छह हजार रुपये लेने के पश्चात जब तक एएसआई बेदिया उसे अपनी जेब में रखते, एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के पश्चात एसीबी की टीम एएसआई को लेकर पलामू चली गयी.

Next Article

Exit mobile version