गढ़वा : गढ़वा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर राजद की ओर से गुरुवार को गढ़वा समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया़ धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरीफ अंसारी ने की़ इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि पर्याप्त वर्षा के अभाव में गढ़वा जिले की स्थिति काफी भयावह हो गयी है़
धान व मक्का की फसलें बरबाद होने के बाद अब रबी फसलों की बोआई भी नहीं होनेवाली है़ ऐसी स्थिति में खेती पर निर्भर किसान व खेतीहर मजदूर पूरी तरह से आर्थिक विपन्नता की स्थिति से जूझ रहे है़ं उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है़ भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी से लोगों का मन बहला रही है़ धरातल पर विकास का कोई काम नहीं हो रहा है़
किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे और उनकी आमदनी बढ़े इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है़ इस मौके पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि जिस राज्य का मुखिया ही नशे में रहता हो, उस राज्य का विकास नहीं हो सकता है़
उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए यहां के किसानों को फसलों की क्षति का मुआवजा दिया जाना चाहिए़ उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर राजद की ओर से आगे भी चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा़ धरना के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को 12 सूत्री मांगपत्र प्रेषित किया गया़ इसमें किसानों के लिए सिंचाई कूप का निर्माण करने, पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार देने, केरोसिन तेल की सबसीडी बढ़ाकर कम दाम में उपलब्ध कराने, वर्तमान एवं पूर्व लंबित फसल बीमा का भुगतान तत्काल करने, पारा शिक्षकों का किया गया स्थानांतरण रद्द करने, खराब चापाकलों की मरम्मति करने आदि की मांग शामिल है़
धरना को उपरोक्त के अलावे प्रधान महासचिव सुरेश प्रसाद, युवा राजद जिलाध्यक्ष सुरज कुमार सिंह, भीखम चंद्रवंशी, सूर्यनारायण यादव, नंदकिशोर यादव, उमेश सिंह, मोजिब अंसारी, रवींद्र जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया़ धरना का संचालन राजकुमार मधेशिया
ने किया़