पिकअप व बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
भवनाथपुर : भवनाथपुर बाजार स्थित सूर्य मंदिर के समीप रविवार की रात मोटरसाइकिल और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में चपरी निवासी संधु पासवान का पुत्र जितेंद्र कुमार (22वर्ष) एवं धनीमंडरा गांव निवासी रिंकू बियार (21वर्ष) शामिल हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर बाजार स्थित सूर्य मंदिर के समीप रविवार की रात मोटरसाइकिल और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में चपरी निवासी संधु पासवान का पुत्र जितेंद्र कुमार (22वर्ष) एवं धनीमंडरा गांव निवासी रिंकू बियार (21वर्ष) शामिल हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार को तत्काल इलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी में लाया़, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान जितेंद्र कुमार की मौत हो गयी़
जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार एवं रिंकू बियार रविवार की रात लगभग आठ बजे किसी काम से भवनाथपुर आ रहे थे. तभी सूर्य मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन(जेएच01 एक्स-3285) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर पिकअप वाहन को मुस्कैनी पहाड़ के पास से जब्त कर थाना ले लायी़ वहीं अंधेरा का लाभ उठाते हुए ड्राइवर भागने में सफल रहा़ पिकअप वाहन बस्ती निवासी ओमनारायण सिंह का बताया जा रहा है.