सरदार पटेल के योगदान को देश सदैव याद रखेगा

गढ़वा : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बुधवार को शहर के कल्याणपुर स्थित गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी़ इसकी शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य डॉ संयुक्ता सिंह ने सरकार वल्लभ भाई पटेल की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की. उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 7:36 AM
गढ़वा : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बुधवार को शहर के कल्याणपुर स्थित गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी़ इसकी शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य डॉ संयुक्ता सिंह ने सरकार वल्लभ भाई पटेल की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की. उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने में पटेल की भूमिका को देश सदैव याद रखेगा़
उनकी कार्यकुशलता एवं क्षमता से ही उन्हें लौह पुरुष का नाम दिया गया़ लौह पुरुष एक साधारण परिवार में जन्म लेनेवाले असाधारण बालक थे, जिन्होंने देश के लिये कई ऐसे काम किये जो किसी के लिये संभव नहीं था.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ शीला सिंह एवं इंटर कॉलेज के प्राचार्य एसएन राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कॉलेज की छात्रा दुर्गावती कुमारी, अंजलि कुमारी, शोभा कुमारी, सुभद्रा कुमारी, सुनीता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रीता कुमारी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित थीं.