वनकर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ाया

रंका : रंका थाना के सुरक्षित वन क्षेत्र बरदरी गांव में मंगलवार को पत्थर माफियाओं ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छोड़ा ले गये. वन कर्मियों ने चुतरु निवासी पत्थर माफिया व ट्रैक्टर मालिक अकबर अंसारी पिता आजाद अंसारी सहित अन्य 20-25 लोगों के विरुद्ध रंका थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 1:44 AM
रंका : रंका थाना के सुरक्षित वन क्षेत्र बरदरी गांव में मंगलवार को पत्थर माफियाओं ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छोड़ा ले गये. वन कर्मियों ने चुतरु निवासी पत्थर माफिया व ट्रैक्टर मालिक अकबर अंसारी पिता आजाद अंसारी सहित अन्य 20-25 लोगों के विरुद्ध रंका थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
समाचार के अनुसार मंगलवार की सुबह वनरक्षी शशिकांत कुमार, विवेकानंद चौबे, सुभम कुमार दुबे बरदरी गांव में अवैध रूप से हो रहे पत्थर उत्खनन की जांच करने पहुंचे थे. सुरक्षित वन क्षेत्र पहुंचने पर एक पत्थर लदा ट्रैक्टर जंगल से निकल रहा था. वन कर्मियों को आते देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा. वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और अपने साथ रंका वन विभाग कार्यालय लाने लगे.
इसकी सूचना मिलने पर पत्थर माफिया व ट्रैक्टर मालिक अकबर अंसारी व 20-25 अन्य लोग वहां पहुंचे और वन कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छोड़ा ले गये. वन कर्मियों ने थाना में आवेदन देकर कहा कि ट्रैक्टर मालिक अकबर अंसारी अपने साथियों के साथ आकर मारपीट किया और ट्रैक्टर छोड़ा ले गया.

Next Article

Exit mobile version