Advertisement
ईंंट का ज्यादा दाम लेनेवाले भट्ठा मालिकों पर होगी कार्रवाई
गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम में ईंट बेचनेवालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये़ उपायुक्त ने 5233 रुपये प्रति हजार ए ग्रेड चिमनी ईंट बेचने के निर्देश दिये़ उपायुक्त ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी येागेंद्र बड़ाइक को […]
गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम में ईंट बेचनेवालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये़ उपायुक्त ने 5233 रुपये प्रति हजार ए ग्रेड चिमनी ईंट बेचने के निर्देश दिये़ उपायुक्त ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी येागेंद्र बड़ाइक को निर्देश दिया कि वे इस पर लगातार नजर रखें और छापामारी अभियान चलाये़
बैठक में अवैध खनन किये जानेवाले क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए उसकी सूची संबंधित एसडीपीओ को देकर वहां विशेष नजर रखने को कहा़ इसमें मेढ़ना, बेलचंपा, हूर, संग्रहे, लापो, पाचाडुमर, खजुरी, सुंड़ीपुर, डंडई, करकोमा, खरौंधी, रंका, भंडरिया शामिल है़ बैठक में एसपी शिवानी तिवारी ने सवाल उठाया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहन को पकड़ने पर खनन विभाग की ओर से दो-तीन दिनों तक कोई एक्शन नहीं लिया जाता है़ ऐसे में पुलिस पर लोगों को उंगली उठाने का मौका मिल जाता है़
बैठक में इस मामले में निर्देश दिया गया कि जिला खनन विभाग को छोड़कर यदि एसडीओ, अंचल पदाधिकारी या पुलिस की ओर से अवैध खनन में संलिप्तता वाहन पकड़े जाते हैं, तो संबंधित सीओ 24 घंटे के अंदर जब्ती सूची के साथ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे़ इसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक को निर्देश दिया गया कि बालू, पत्थर आदि के भंडारण की जांच कर एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये़
बैठक से अनुपस्थित प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं कारखाना निरीक्षक के प्रति नाराजगी जाहिर की गयी़ इस अवसर पर एसपी शिवानी तिवारी, डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता, नगरऊंटारी एसडीपीओ नीरज कुमार, गढ़वा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पांडेय, गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement