अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने करायी मापी
हरिहरपुर : स्थानीय बस स्टैंड से पाचाडूमर तक बन रही पक्की सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर हरिहरपुर में मापी की गई. भवनाथपुर सीओ संदीप टोप्पनो के निर्देश पर रविवार को राजस्व कर्मचारी रमेश पांडेय व सरकारी अमीन अरविंद तिवारी ने निचला टोला में करीब 500 मीटर में अतिक्रमण की मापी कर सड़क में पड़ने […]
हरिहरपुर : स्थानीय बस स्टैंड से पाचाडूमर तक बन रही पक्की सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर हरिहरपुर में मापी की गई. भवनाथपुर सीओ संदीप टोप्पनो के निर्देश पर रविवार को राजस्व कर्मचारी रमेश पांडेय व सरकारी अमीन अरविंद तिवारी ने निचला टोला में करीब 500 मीटर में अतिक्रमण की मापी कर सड़क में पड़ने वाले मकान को चिह्नित किया.
मापी में रोड की जमीन को कई जगहों पर ग्रामीणों की ओर से एक-दो कड़ी अतिक्रमण करने का मामला सामने आया. कर्मचारी रमेश पांडेय ने बताया कि मामूली अतिक्रमण की गयी है. इसकी रिपोर्ट सीओ को सौंपी जायगी.
इसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विधयक भानु प्रताप शाही सड़क की स्वीकृति दिलाने से लेकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं. विधायक के निर्देश पर संवेदक और ग्रामीणों के बीच उत्पन्न कई मामले सुलझाये गये.
गौरतलब हो कि पीडब्ल्यूडी की ओर से 44 करोड़ की लागत से बन रही पक्की सड़क से अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाये गये थे.
साथ ही सड़क में आने वाले जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी तक पूरी नही हुई है. अतिक्रमण और जमीन अधिग्रहण के नाम पर स्थानीय निवासी रामनाथ राम, छोटन राम, महेंद्र साह, नंदू साह आदि ने बताया कि सड़क की जमीन हमलोग छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन उसके बाद अधिग्रहण करने के पहले हमलोगों को मुआवजा की राशि मिल जानी चाहिए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह, राजकुमार सिंह, नवीन शुक्ला, अनिल शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा के इस चरित्र को एक-एक घर मे जाकर भंडाफोड़ किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने एवं स्थायीकरण की मांग का उनका समर्थन करता है़ सरकार की कार्रवाई के विरोध में 20 नवंबर को जिला मुख्यालय में मार्च निकालने का निर्णय लिया गया़
इस मौके पर सूर्यदेव चौधरी, जगदीश महतो, हीरा चौधरी, अमेरिका राम, संतोष चौधरी, अजय चौधरी, अंबिका चौधरी, भजन महतों, बिसुनदेव चौधरी, महेश चौधरी, लालजी चौधरी, सीताराम चौधरी, दुखन चौधरी, चंदन चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, विपिन चौधरी, काला राम आदि ने भी संबोधित किया़