23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से समाप्त होगा मधुमेह : सीएस

गढ़वा : लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिलापाल माधव लाखोटिया के आह्वान पर रविवार को मधुमेह रोग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में गढ़वा में कार्यरत लायंस फ्रटर्निटी के सभी पांचों क्लब तथा लियो क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत जागरूकता रैली से की गयी. ततपश्चात पूर्वाह्र […]

गढ़वा : लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिलापाल माधव लाखोटिया के आह्वान पर रविवार को मधुमेह रोग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में गढ़वा में कार्यरत लायंस फ्रटर्निटी के सभी पांचों क्लब तथा लियो क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत जागरूकता रैली से की गयी. ततपश्चात पूर्वाह्र 11 बजे से सदर अस्पताल परिसर में निः शुल्क मधुमेह जांच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने किया. इस अवसर पर सीएस डॉ रजक ने कहा कि थोड़ी सजगता से मधुमेह जैसी बीमारी को नियंत्रण में किया जा सकता है़ यद्यपि इस बीमारी को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता है,लेकिन थोड़ी सावधानी बरतकर इसे नियंत्रित किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में खान-पान नियमित नहीं रहने और लोगों को अपनी सेहत को लेकर गंभीर नहीं रहने के कारण अधिकतर लोग मधुमेह की चपेट में आ रहे हैं.
डॉ रजक ने कहा कि मधुमेह को लेकर कुछ भ्रांतिया भी है इसे जागरूकता के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है़ मौके पर सभा की अध्यक्षता कर रहे लायंस जोन चेयरपर्सन अमित कश्यप ने भी मधुमेह जागरूकता को अधिक से अधिक बढ़ाने की अपील की. इस अवसर पर परेश तिवारी, डॉ पतंजलि केसरी, विजय कुमार, दीपाली अग्रवाल, डॉ अभिनीत विश्वास, राजमुनी कमलापुरी, रवि अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, देवानंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें