पारा शिक्षक सपरिवार आज देंगे गिरफ्तारी, जेल भरो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी

भवनाथपुर : झारखंड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों की बर्बरता पूर्वक की गयी. पिटाई व 280 पारा शिक्षकों पर संगीन धारा लगाकर जेल भेजने के विरोध में राज्य स्तरीय कमेटी के आह्वान पर भवनाथपुर प्रखंड के पारा शिक्षक मंगलवार को जेल भरो अभियान के तहत सपरिवार गिरफ्तारी देंगे. पारा शिक्षकों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 6:55 AM
भवनाथपुर : झारखंड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों की बर्बरता पूर्वक की गयी. पिटाई व 280 पारा शिक्षकों पर संगीन धारा लगाकर जेल भेजने के विरोध में राज्य स्तरीय कमेटी के आह्वान पर भवनाथपुर प्रखंड के पारा शिक्षक मंगलवार को जेल भरो अभियान के तहत सपरिवार गिरफ्तारी देंगे. पारा शिक्षकों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम की सूचना भवनाथपुर सीओ व स्थानीय प्रशासन को दी है.
इससे पूर्व काफी संख्या में प्रखंड के पारा शिक्षक बुनियादी विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए व जेल भरो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनायी. प्रखंड अध्यक्ष पंकज रजक ने बताया कि सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए हमारी जायज मांगों को कुचलने का प्रयास कर रही है.
यदि हमारी मांगों पर सरकार सकारात्मक रुख नहीं अपनाती है तो हम औऱ उग्र आंदोलन करेंगे. इस मौके पर तारकेश्वर प्रसाद, मनोज प्रजापति, बैजनाथ सिंह, अनिल कुमार यादव, राजीवरंजन मिश्र, खुशदिल अंसारी, विनोद प्रजापति, नंदू साह, किरण सिंह सहित अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version