विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को काला झंडा दिखाने का प्रयास कर रहे थे पारा शिक्षक

रमकंडा : गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को पारा शिक्षक संघ के रमकंडा इकाई द्वारा बुधवार को काला झंडा दिखाने का प्रयास विफल कर दिया गया. काला झंडा दिखाने से पूर्व ही रमकंडा पुलिस ने सभी पारा शिक्षकों से काला झंडा जब्त कर लिया. इस दौरान थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह ने शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 6:53 AM
रमकंडा : गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को पारा शिक्षक संघ के रमकंडा इकाई द्वारा बुधवार को काला झंडा दिखाने का प्रयास विफल कर दिया गया. काला झंडा दिखाने से पूर्व ही रमकंडा पुलिस ने सभी पारा शिक्षकों से काला झंडा जब्त कर लिया. इस दौरान थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह ने शिक्षकों को संयमित तरीके से अपनी मांगों के बारे में विधायक के समक्ष रखने की बात कही.
विदित हो कि बुधवार को गढ़वा विधायक रमकंडा प्रखंड के मंगराही गांव में आयोजित एक सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी दौरान कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूर पर ही पारा शिक्षक संघ द्वारा झारखंड सरकार के प्रति आक्रोश जताया गया. पारा शिक्षकों ने झारखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये. विरोध सुनते ही विधायक श्री तिवारी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना.
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही पारा शिक्षकों का स्थायी समाधान निकाल सकती है. वे खुद पारा शिक्षकों के साथ है़ इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पूरनमल विश्वकर्मा, प्रदीप रजक, विनोद प्रसाद, निर्भय केशरी, अफजल अंसारी, आनंद कुमार, बलराम ठाकुर, चंदन भारती सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version