महोत्सव को भारत के मानचित्र पर लाना उद्देश्य

वंशीधरनगर : 25 व 26 नवंबर को श्री वंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर वंशीधर सूर्य मंदिर के प्रांगण में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में नगरउंटारी के व्यवसायी के साथ बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि यह महोत्सव हम सब का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 6:57 AM
वंशीधरनगर : 25 व 26 नवंबर को श्री वंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर वंशीधर सूर्य मंदिर के प्रांगण में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में नगरउंटारी के व्यवसायी के साथ बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि यह महोत्सव हम सब का है. इस महोत्सव को राज्य ही नहीं बल्कि भारत के मानचित्र पर लाना उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इस बार भी पिछली बार की तरह सभी घरों की साफ
सफाई करायी जाये, झालर बत्ती घर घर जलाये जायें.
महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी और डाक टिकट जारी करेंगी. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के अवसर पर देश के कई सुप्रसिद्ध कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी, सहित अन्य कलाकार मौजूद रहकर दर्शकों को झुमायेंगे. मौके पर उपस्थित एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने सभी स्थानीय लोगों से अपीलकी कि अपने तरफ से पेयजल की व्यवस्था करें.
इस पर सभी नवयुवक क्लब द्वारा हाई स्कूल के पास पेयजल की व्यवस्था, फ्रेंड्स रॉक ग्रुप द्वारा वंशीधर मंदिर, वहीं दुर्गा पूजा समिति कुरकुट मुहल्ला द्वारा ट्रामा सेंटर के पास पेयजल की व्यवस्था, वार्ड पार्षद रंजन कुमार छोटू द्वारा चेचरिया पुल के पास पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि एनएच 75 के दोनों और झालर लाइट की व्यवस्था की जायेगी. रथ के माध्यम से जिले के सभी गांव में बंशीधर महोत्सव की सूचना दी जायेगी.
बैठक में वीडियो अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा इक्का, भाजपा नेता अलख पांडे, शारदा महेश प्रताप देव, रघुराज पांडे श्रीकांत मिश्रा, सांसद की पुत्री स्मिता कुमारी, विनीत कुमार शरद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version