पवन शर्मा बनना चाहता था डॉन पुलिस के हाथों गिरफ्तार, भेजा जेल
गढ़वा : गढ़वा एवं पलामू में गैंगस्टर डॉन बनने की फिराक में कई घटनाओं को अंजाम देनेवाला कुख्यात अपराधी पवन शर्मा एवं उसके सहयोगी उपेंद्र कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक खोखा तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है़ […]
गढ़वा : गढ़वा एवं पलामू में गैंगस्टर डॉन बनने की फिराक में कई घटनाओं को अंजाम देनेवाला कुख्यात अपराधी पवन शर्मा एवं उसके सहयोगी उपेंद्र कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक खोखा तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है़
गिरफ्तार अपराधी पवन शर्मा कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव का रहने वाला है़ जबकि उसका सहयोगी उपेंद्र पासवान पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अमवा गांव का रहने वाला है़ इसकी जानकारी बुधवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि पवन शर्मा एक कुख्यात अपराधी है़
इसके ऊपर कांडी, पाटन, नावा जयपुर, हुसैनाबाद तथा हैदरनगर थाना में कई मामला दर्ज है़ इससे पहले भी वह जेल जा चुका है़ उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल लूटकांड, पेट्रोल पंप लूटकांड सहित अन्य कई अापराधिक घटना में यह शामिल रह चुका है़ उन्होंने बताया कि पवन शर्मा पलामू प्रमंडल का डॉन बनना चाहता था़ इसके लिए पवन ने डब्ल्यू सिंह पर जानलेवा हमला भी कियाथा़.
लेकिन डब्ल्यू सिंह की जगह उसके गिरोह के लोगों को गोली लग गयी थी़ एसडीपीओ ने बताया कि उसके पकड़े जाने से कांडी थाना सहित उस क्षेत्रों के लोगों में काफी राहत हो गयी है़ उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी थी़
टीम द्वारा खरौंधा हरिजन टोला से दोनों को गिरफ्तार किया गया़ छापेमारी टीम में कांडी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह आदि शामिल थे़ प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के अलावे कांडी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मझिआंव थाना प्रभारी एवं गढ़वा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे़