जैसे निबटना है, निबट लें
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, अनंत ने भानु पर किया वार, कहा कई गांवों के लोग युवा कांग्रेस में शामिल हुए रमना(गढ़वा) : स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में युवा कांग्रेस की प्रखंड कमेटी का सम्मेलन किया गया. इसमें कई गांवों के युवाओं ने अनंत प्रताप देव में आस्था व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस में शामिल […]
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, अनंत ने भानु पर किया वार, कहा
कई गांवों के लोग युवा कांग्रेस में शामिल हुए
रमना(गढ़वा) : स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में युवा कांग्रेस की प्रखंड कमेटी का सम्मेलन किया गया. इसमें कई गांवों के युवाओं ने अनंत प्रताप देव में आस्था व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस में शामिल हुए. विधायक श्री देव ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया. युवा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सम्मेलन को लेकर स्थायी शहीद भगत सिंह चौक से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक श्री देव ने कहा कि उन्होंने मान-सम्मान व प्रतिष्ठा के साथ राजनीति की है.
यहां की जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे विधायक रहे अथवा नहीं, लेकिन जनता की सेवा करते रहेंगे. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही पर कटाक्ष करते हुए श्री देव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के नौजवानों का भाई व बुजुर्गो का बेटा बनकर उनके वोट को रांची में बेचने का काम किया. उन्होंने श्री शाही के अमर्यादित भाषण दिये जाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि वे यदि निबटने की बात कहते हैं, तो धन, बल व जन जिस तरीके से निबटना है, वे तैयार हैं. उन्होंने कहा कि श्री शाही पहले जंगल में रहकर लोगों को डराते-धमकाते थे. अब उसी पार्टी का नाम बदल कर नौजवान संघर्ष मोरचा रख लिये हैं.
अपने विषय में श्री देव ने कहा कि वे गरीबों का पैसा लूटकर होटवार जेल नहीं गये, बल्कि गरीबों का सेवा किये हैं. जनता समझदार है. वह दुबारा गलती नहीं करेगी. इस मौके पर आशिक अंसारी, रोहित वर्मा, राहुल सिंह, एसडी खान, रमेश चंद्रवंशी, अमरनाथ पांडेय राजेश प्रताप देव, ताराचंद यादव ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर गंगा चंद्रवंशी, नंदू साव, शंकर गुप्ता, महेश प्रसाद, आनंद गुप्ता, विश्वजीत सिंह, प्रदीप कुशवाहा, अशोक कसेरा, अमित सिन्हा आदि उपस्थित थे.