14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन की हालत जर्जर, धूल के गुब्बार से आवागमन पर असर

भवनाथपुर : भवनाथपुर से कांडी तक निर्माणाधीन सड़क में टाउनशिप से भवनाथपुर के बीच दुल्हर नदी के पास दो जगह सड़क काट कर बगल के खेत में बनाये गये रास्ते में उड़ती धूल से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं. सड़क निर्माण विभाग के इंजीनियर मूकदर्शक बने है. भवनाथपुर कर्पूरी चौक से कैलान, कवलदाग, मझिगांवा होते […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर से कांडी तक निर्माणाधीन सड़क में टाउनशिप से भवनाथपुर के बीच दुल्हर नदी के पास दो जगह सड़क काट कर बगल के खेत में बनाये गये रास्ते में उड़ती धूल से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं. सड़क निर्माण विभाग के इंजीनियर मूकदर्शक बने है.
भवनाथपुर कर्पूरी चौक से कैलान, कवलदाग, मझिगांवा होते कांडी तक 58 करोड़ की लागत से बरबरी कंट्रक्शन द्वारा सड़क बनायी जा रही है. उक्त निर्माणाधीन पथ में संवेदक द्वारा एक सप्ताह पूर्व रेलवे साइडिंग पेट्रोल पंप व दुलहर नदी के समीप सड़क काट कर बगल से रास्ता बनाया गया है. भवनाथपुर से टाउनशिप होकर प्रतिदिन दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया हजारों वाहन चलते हैं.
डायवर्सन के आसपास रहने वाले लोग,सड़क से गुजरने वाले लोग डायवर्सन से उड़ रही धूल से खासे परेशान हैं. संवेदक द्वारा पानी का छिड़काव नहीं करने के कारण बड़े-छोटे वाहनों के गुजरते ही धूल के गुब्बार से बाइक सवार किसी प्रकार जान जोखिम में डाल कर वहां से पार कर रहे हैं. वहीं राहगीर के साथ आसपास के लोग धूल फांकने को विवश हैं, जिस कारण लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. जबकि अधिकारियों को उक्त डायवर्सन में उड़ रहे धूल की जानकारी तक नहीं है.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि मुझे सड़क काटे जाने की खबर नहीं है व उक्त सड़क निर्माण में अलग से डायवर्सन बनाने का प्रावधान नहीं है. किंतु धूल से निजात के लिए संवेदक को बोल कर पानी छिड़काव कराया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें