13 दिन में 546 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के तत्वावधान में 12 नवंबर से आयोजित मेगा नि:शुल्क मोतियाविंद शिविर के 13 दिनों में 546 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया़ उक्त शिविर 27 नवंबर तक चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए लायंस विशाल के अध्यक्ष डॉ आरएनएस दिवाकर ने बताया कि इस वर्ष 600 मोतियाबिंद मरीजों को […]
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के तत्वावधान में 12 नवंबर से आयोजित मेगा नि:शुल्क मोतियाविंद शिविर के 13 दिनों में 546 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया़ उक्त शिविर 27 नवंबर तक चलेगा.
इसकी जानकारी देते हुए लायंस विशाल के अध्यक्ष डॉ आरएनएस दिवाकर ने बताया कि इस वर्ष 600 मोतियाबिंद मरीजों को लेंस लगाने का हमारा लक्ष्य था और हम लक्ष्य के काफी करीब हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को हम अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगे. इसके बाद जो नया मरीज आयेंगे, उनका ऑपरेशन 27 नवंबर को किया जायेगा. वहीं लायंस विशाल के पूर्व अध्यक्ष सफदर अली खान एवं नंदलाल प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष मरीजों की संख्या हर वर्ष से अधिक थी.
हम लोग वैसे मरीजों की जांच कर ऑपरेशन किये, जिनका सब रिपोर्ट सामान्य पाया गया. डॉ जेपी सिंह व डॉ वर्णवाल ने बताया कि मरीजों की सेवा करना ही लायंस विशाल का उद्देश्य है. इसी सेवा भाव के तहत उक्त शिविर का आयोजन किया गया है़ जिसमें शिविर के 13 दिनों में 546 लोगों के आंखों की रोशनी लौटायी जा चुकी है़
कटक से आये चिकित्सकों का दल दिन रात ऑपरेशन में जुटे हैं और उनके प्रयास से ही यह सब संभव हो सका है़ इस अवसर पन लायंस विशाल के पीआरओ सह स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर शौकत खान सहित कई लोग उपस्थित थे.