21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशीधर महोत्सव में मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अब नगरऊंटारी अनुमंडल का नाम हुआ वंशीधरनगर

नगरऊंटारी(गढ़वा) : नगरऊंटारी अनुमंडल का नाम अब वंशीधरनगर होगा. सोमवार को सीएम रघुवर दास ने वंशीधर महोत्सव में अधिसूचना जारी कर नाम बदले जाने की विधिवत घोषणा की. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम ने अधिसूचना की प्रति उपायुक्त को सौंपी उन्होंने कहा कि आज से नगरऊंटारी अनुमंडल वंशीधरनगर के रूप में जाना […]

नगरऊंटारी(गढ़वा) : नगरऊंटारी अनुमंडल का नाम अब वंशीधरनगर होगा. सोमवार को सीएम रघुवर दास ने वंशीधर महोत्सव में अधिसूचना जारी कर नाम बदले जाने की विधिवत घोषणा की. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम ने अधिसूचना की प्रति उपायुक्त को सौंपी उन्होंने कहा कि आज से नगरऊंटारी अनुमंडल वंशीधरनगर के रूप में जाना जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष वंशीधर महोत्सव के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की थी. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद आज इसकी औपचारिक घोषणा कर रहा हूं. इस मौके पर उन्होंने बाबा वंशीधर मंदिर पर डाक टिकट भी जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक टिकट जारी होने से राष्ट्रीय स्तर पर वंशीधर मंदिर की पहचान बनेगी.
उन्होंने गढ़वा जिले के विकास के लिए 325 करोड़ रुपये की परियोजनाओं (सड़क व पुल) का ऑनलाइन उदघाटन और शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने डिग्री कॉलेज व विज्ञान केंद्र की स्थापना करने तथा वंशीधर नगर में गेस्ट हाउस बनाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने स्थानीय सांसद की मांग पर वंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वंशीधर मंदिर की प्रतिमा विश्व विख्यात है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे. इससे यहां रोजगार भी बढ़ेगा.
ये थे मंच पर मौजूद: झारखंड अजा आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम, विधानसभा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, मुख्य डाक अधीक्षक शालिनी कुजूर, पलामू आयुक्त मनोज झा, डीआइजी विपुल शुक्ला, वंशीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी आदि.
सरकार ने चार साल में विकास के कीर्तिमान गढ़े : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले चार साल में विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है. सिर्फ गढ़वा जिले में 854 करोड़ रुपये की लागत से 22 पथ व 91 करोड़ की लागत से 13 पुलों का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि साल 2019 तक सभी गांवों में सातों दिन 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. गढ़वा में ग्रिड बनने के साथ ही बिजली की समस्या दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट
बनाया है. कौशल विकास के माध्यम से नौजवानों को रोजगार प्रदान किया जायेगा. 12 जनवरी तक एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा. वहीं 28 लाख किसानों को मोबाइल फोन दिया जायेगा. झारखंड में उत्पादित सब्जी को संयुक्त अरब और यूरोपीय देशों में बेचा जायेगा. समारोह को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद वीडी राम व विधायक भानु प्रताप शाही ने भी संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने नामकरण की अधिसूचना पढ़ कर सुनायी
वंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का मिलेगा दर्जा
वंशीधर मंदिर पर डाक टिकट जारी किया गया
एक लाख युवक–युवतियों को 12 जनवरी तक मिलेगा रोजगार
वंशीधर नगर बनेगा पर्यटन स्थल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें