चंद्रवंशी समाज के विकास के लिए एकजुट हों
गढ़वा : अखिल भरतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर चंद्रवंशी उपस्थित थे़ बैठक में समाज की आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गयी़ इस मौके पर सर्वसम्मति से जनवरी 2019 में भव्य चंद्रवंशी महासम्मेलन […]
गढ़वा : अखिल भरतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर चंद्रवंशी उपस्थित थे़ बैठक में समाज की आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गयी़
इस मौके पर सर्वसम्मति से जनवरी 2019 में भव्य चंद्रवंशी महासम्मेलन व जरासंध महाराज की प्रतिमा गढ़देवी मुहल्ला स्थित जरासंध भवन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया़ वंशीधर नगर में अर्द्धनिर्मित भवन को जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया़ इसे अलावा संगठन को मजबूत करने तथा धारदार बनाने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया़
समाज के कुछ लोगों द्वारा गुमराह करने का प्रयास करने पर वैसे लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी़ कहा गया कि संगठन को कमजोर करने के लिए कुछ लोग समाज के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे है़ं बैठक में मुख्य अतिथि ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के लोग जबतक एकजुट होकर एक सूई से पार होने की स्थिति में नहीं आयेंगे, तब तक समाज का विकास संभव नहीं हो सकेगा़ उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है़ इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है़
उन्होंने लोगों से अपील की कि जनवरी में किया जानेवाला महासम्मेलन ऐतिहासिक हो, इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है़ इस अवसर पर रामसरीख चंद्रा, अनुमंडल अध्यक्ष महेंद्र चंद्रवंशी, सोबरन चंद्रवंशी, भागीरथी चंद्रवंशी, सुरेश भंडारी, रमेश चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी, आलोक चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़