गढ़वा : पारा िशक्षक का पीतांबर उद्यान में नौवें दिन भी घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम जारी
गढ़वा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को पीतांबर उद्यान में नौवें दिन भी घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम जारी रहा. इस मौके पर घनश्याम ठाकुर ने कहा कि हम सभी अपना हक लेकर ही रहेंगे. इसके लिए हमें चट्टानी एकता के साथ आंदोलन में बने रहने की जरूरत है. रंजीत […]
गढ़वा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को पीतांबर उद्यान में नौवें दिन भी घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम जारी रहा. इस मौके पर घनश्याम ठाकुर ने कहा कि हम सभी अपना हक लेकर ही रहेंगे. इसके लिए हमें चट्टानी एकता के साथ आंदोलन में बने रहने की जरूरत है. रंजीत यादव ने कहा कि सरकार डर गयी है और मुख्यमंत्री की बोलती बंद हो गयी है.
अंबिका चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री विवेकहीनता का परिचय देते हुए जिस प्रकार 144 धारा लगाकर हमारे साथियों को भगाया है, वह बिल्कुल निंदनीय है. इसका पारा शिक्षक संघ घोर निंदा करता है. पारा शिक्षक इससे काफी उग्र है. आने वाले समय में इसका जबाब दिया जायेगा. जिला सदस्य सूर्यदेव तिवारी ने कहा कि हम शिक्षक हैं, शिक्षक की गरिमा को रखते हुए हम अपने आंदोलन को अंतिम मंजिल तक ले जायेंगे.
उन्होंने कहा कि मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी जो सरकार के आगे-पीछे रहकर अपने मंत्री पद बचाने में लगे है उनको चुनौती है कि विधानसभा के आने वाले चुनाव में यही पारा शिक्षक विधानसभा क्षेत्र से उन्हें खदेड़ कर भगायेंगे. अनिल केसरी ने कहा कि सरकार के बंदर घुड़की से पारा शिक्षक डरने वाले नहीं हैं. सुनील यादव ने कहा कि हमारे जेल में बंद साथी जेल से बाहर हो गये है जो भी साथी जेल में बंद है. अखिलेश कुशवाहा ने कहा कि पता नहीं चल रहा है इस राज्य में कोई शिक्षा मंत्री भी है कि नहीं. फिरोज अंसारी ने कहा कि सरकार लाख प्रयास कर ले हम टूटने वाले नहीं है.
बीरेंद्र यादव ने कहा कि दोरंगी नीति अपनाने वाले मंत्री ,विधायक होश में रहें. सुमन देवी ने कहा कि हम महिला बहनें सरकार के लिये काली बन गयी हैं. मौके पर जिले के जेल से छूटे साथी दशरथ ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार मेहता, ओमप्रकाश अकेला, सुनील कुमार, अजय कुमार चौधरी, रमेश ठाकुर, विनय कुमार यादव, दिवाकर सिंह का यहां पहुंचने पर भब्य स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम ठाकुर एवं संचालन रंजीत यादव ने किया. मौके पर राजेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र पाल, संगीता कुमारी, रूबी कुमारी, प्रमिला कुमारी, रेश्मा खातुन, छाया रानी, कुमारी रिंजु, सुमन देवी, तारा सिंह, खालिद अंसारी, ब्रजेश कुमार, हेमंत कुमार, संतोष कुमार कुशवाहा, पंकज रजक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.