विधायक की पहल पर अवैध बालू लदे तीन ट्रक जब्त

केतार : मंगलवार की रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रकों को पकड़ कर केतार पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, विधायक भानु प्रताप शाही मंगलवार की रात्रि 7:30 बजे पाचाडुमर की ओर जा रहे थे. जबकि दूसरी ओर पाचाडुमर बालू घाट से भवनाथपुर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 8:20 AM
केतार : मंगलवार की रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रकों को पकड़ कर केतार पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, विधायक भानु प्रताप शाही मंगलवार की रात्रि 7:30 बजे पाचाडुमर की ओर जा रहे थे. जबकि दूसरी ओर पाचाडुमर बालू घाट से भवनाथपुर की ओर तीन ओवरलोड ट्रक जा रहे थे.
इसी बीच राजघाटी के पास विधायक श्री शाही ने संदेह पर तीनों ट्रकों को रोककर जांच पड़ताल की, जिसमें तीनों गाड़ियों का चालान देखा गया. तत्पश्चात विधायक श्री शाही ने स्कॉट में साथ चल रहे थाना प्रभारी राजशेखर को तीनों ट्रकों को जब्त कर थाना ले जाने का निर्देश दिया.
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राजशेखर ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया. तत्पश्चात जिला खनन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोडिंग की जांच की गयी. इससें तीनों ट्रकों में क्रमशः 100,105 और 110 सीएफटी बालू अधिक पाया गया .
इस पर जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय के निर्देश पर जेएस एमडी के परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा तीनों ट्रक क्रमशः यूपी54डी9408, यूपी 65बीटी2928 एवं यूपी 45टी 7254 के चालक और मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. तत्पश्चात तीनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मौके पर डीएसपी निरज कुमार, खनन निरीक्षक सुनील कुमार, अंचलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version