दो वर्ष में भी भुगतान नहीं हुआ, किसान हुए परेशान
वंशीधर नगर : वर्ष 2015-16 में आत्मा गढ़वा द्वारा प्रखंड के 12 से अधिक किसानों से केंचुआ खाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्मीं कंपोस्ट बेड का निर्माण कराया गया था. दो वर्ष बाद भी इस मद में किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. भुगतान के लिए किसान आत्मा गढ़वा के कार्यालय का […]
वंशीधर नगर : वर्ष 2015-16 में आत्मा गढ़वा द्वारा प्रखंड के 12 से अधिक किसानों से केंचुआ खाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्मीं कंपोस्ट बेड का निर्माण कराया गया था. दो वर्ष बाद भी इस मद में किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. भुगतान के लिए किसान आत्मा गढ़वा के कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये हैं.
इस संबंध में जतपुरा गांव के किसान मुकेश कुमार शुक्ल, पिपरडीह गांव के सतीश कुमार चौबे, रमेश चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, सुरजीत यादव, संतोष यादव, बीरेंद्र राम, सनपूरा गांव के विनोद राम, श्री राम, विनय राम, व सरहस्ताल गांव के असगर अली व रामकेश राम आदि ने बताया कि गढ़वा आत्मा के तत्कालीन जिला परियोजना पदाधिकारी सुभाष सिंह ने केंचुआ खाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य हम सभी किसानों से वर्मी कंपोस्ट बेड बनवाया गया.
उस समय कहा गया था कि 10-10 बेड का वर्मी कंपोस्ट बेड बनाकर उसका तस्वीर दें, भुगतान तत्काल किया जायेगा. 10 बेड की लागत राशि उस समय 40 हजार रुपये थी.
किसान मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्मिंग कंपोस्ट बेड तैयार कर अभिलेख, मास्टर रोल व तस्वीर आत्मा के जिला कार्यालय में हम लोगों ने जमा किया है. बावजूद दो वर्ष हो गये, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. मुकेश ने बताया कि गढ़वा प्रखंड में कई किसान बगैर बेड निर्माण के ही भुगतान ले लिए, पर हम लोग बेड बनाकर भुगतान के लिए इंतजार कर रहे हैं.
मुकेश कुमार शुक्ल ने गढ़वा जिला के उपायुक्त से इस मामले की जमीनी स्तर पर जांच करा कर भुगतान कराने तथा जो किसान नहीं बनाये हैं और भुगतान ले लिए हैं. इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है