परिहारा में शहर के कचरे से बनेगा जैविक खाद व ईंधन

गढ़वा : गढ़वा को साफ व सुंदर बनाये रखने के लिये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य परिहारा गांव स्थित चिह्नित भूमि पर एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जायेगा़ इस संबंध में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ करने हेतु नयी दिल्ली की आकांक्षा इंटरप्राइजेज के साथ एकरारनामा किया गया़ सोमवार को आकांक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 1:28 AM
गढ़वा : गढ़वा को साफ व सुंदर बनाये रखने के लिये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य परिहारा गांव स्थित चिह्नित भूमि पर एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जायेगा़ इस संबंध में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ करने हेतु नयी दिल्ली की आकांक्षा इंटरप्राइजेज के साथ एकरारनामा किया गया़
सोमवार को आकांक्षा इंटरप्राइजेज के प्रोजेक्ट मैनेजर केके सिंह को डीपीआर और एकरारनामा की प्रति एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सौंपी़ इस मौके पर एसडीओ ने जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया़
इस संबंध में एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की इकाई गढ़वा एवं आसपास के लोगों के जनजीवन को बेहतर बनाने में अहम साबित होगा़ उन्होंने बताया कि परिहारा में इस प्रोजेक्ट को जल्द तैयार करने के साथ ही जैविक खाद एवं जैविक ईंधन का निर्माण भी प्रारंभ कर दिया जायेगा़ जैविक खाद व जैविक ईंधन को सस्ते दर पर यहां के स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा़ इस खाद से किसानों के खेत की उर्वरा शक्ति व उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी़
एसडीओ ने बताया कि उत्पादन में वृद्धि होने से किसानों की आय भी बढ़ेगी़ आकांक्षा इंटरप्राइजेज द्वारा इस प्रोजेक्ट में स्थानीय ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा तथा प्रोजेक्ट के आसपास पौधरोपण, फूल की बागवानी के साथ ही उन्नत पार्क का निर्माण भी किया जायेगा़
इससे यहां के स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे़ प्रोजेक्ट के प्रारंभ होने से गढ़वा शहर बिल्कुल साफ-सुथरा होने लगेगा़ कहीं भी इधर-उधर कचरा दिखाई नहीं देगा़
यह योजना गढ़वा शहर एवं आसपास के लोगों के लिए वरदान है़ इसलिए इस महत्वाकांक्षी योजना के निर्माण में पूर्ण प्रशासनिक और पुलिस सहयोग प्रदान किया जायेगा़ उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे गढ़वा शहर को साफ रखें और सूखा व गीला कचरा अपने यहां अलग-अलग बाल्टी में जमाकर प्रतिदिन नगर परिषद की गाड़ी में डाल दे़ं

Next Article

Exit mobile version