गढ़वा : खाई में गिरी पिकअप वैन चार मजदूर मरे, पांच घायल
रमकंडा (गढ़वा) : जिले के रमकंडा प्रखंड के मुड़खुड़ गांव के समीप रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन पलट कर खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गये. मरनेवाले चारों मजदूर रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव के रहनेवाले थे. यह घटना […]
रमकंडा (गढ़वा) : जिले के रमकंडा प्रखंड के मुड़खुड़ गांव के समीप रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन पलट कर खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गये. मरनेवाले चारों मजदूर रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव के रहनेवाले थे. यह घटना सुबह करीब आठ बजे की है.
गुरुवार की सुबह पुनदगा गांव से सात मजदूर आम दिनों की तरह मजदूरी करने मेदिनीनगर जा रहे थे. उक्त पिकअप वैन पर उक्त सात मजदूरों सहित चार अन्य लोग सवार थे. घायलों के मुताबिक, नशे में धुत चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था. इसी क्रम में पिकअप वैन जैसे ही मुड़खुड़ गांव के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.