प्रतिनिधि, गढ़वा
आने वाले चुनाव में झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनती है तो बिहार के साथ मंडल डैम के एकरारनामा को रद्द कर दिया जायेगा और नया एकरारनामा कर झारखंड के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में संघर्ष यात्रा के कार्यक्रम में सहयोग के लिए समस्त जिला वासियों के प्रति वे आभार जताते हैं. जिस उद्देश्य से संकल्प यात्रा शुरू की गयी थी उसका परिणाम 2019 में देखने को मिलेगा.
श्री सोरेन ने मंडल डैम पर बोलते हुए कहा कि बिहार के साथ किया गया एकरारनामा रद्द कर दिया जायेगा और झारखंड के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा. इससे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी और पलायन पर रोक लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार बदलेगी तो यहां के पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवान बेकार नहीं रहेंगे. सभी को रोजगार दिया जायेगा. पलायन को रोकने की भरपूर कोशिश होगी.
हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले चुनाव में महिला, किसान, व्यापारी, नौजवान एवं सरकारी कर्मियों का आक्रोश भाजपा सरकार को झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंडल डैम के नाम पर लोगों को विस्थापित करने का कुचक्र रचा है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आने वाले चुनाव में भाजपा को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
प्रेसवार्ता में झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, विनोद तिवारी, धीरज दुबे आदि उपस्थित थे.