गढ़वा : ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रांसफारमर और पोल का हुआ ऐसा हाल

गढ़वा : गढ़वा मुख्य पथ एनएच-75 पर बीती रात एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दी आरगुप्ता मेडिकल स्टोर के पास स्थित ट्रांसफारमर, पोल, तार आदि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ दूर आगे तक घसीटता चला गया़ लेकिन गनिमत रही उस समय पूरी सड़क सुनसान थी. अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 12:36 AM
गढ़वा : गढ़वा मुख्य पथ एनएच-75 पर बीती रात एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दी आरगुप्ता मेडिकल स्टोर के पास स्थित ट्रांसफारमर, पोल, तार आदि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ दूर आगे तक घसीटता चला गया़ लेकिन गनिमत रही उस समय पूरी सड़क सुनसान थी. अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी़
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया़ इस घटना के बाद से करीब 18 घंटे तक गढ़वा बीच शहर की बिजली गुल रही़ आसपास के लोगों ने बताया कि रात के करीब दो बजे एक ट्रक द्वारा धक्का मारे जाने की आवाज सुनायी दी थी़
इसके बाद उनके घरों की बिजली कट गयी़ लेकिन घटना के समय बिजली चालू थी़ ट्रक के टक्कर के बाद पोल, तार व ट्रांसफारमर कुछ दूर सड़क किनारे जा गिरा़ तब तक कुछ लोगों ने बिजली विभाग में फोन कर लाइन कटवा दिया़
इधर इस घटना के बाद दिनभर बिजली विभाग के कर्मी स़डक से टूटे हुए तार, पोल व ट्रांसफारमर हटाने में जुटे रहे़ देर शाम तक शहर की बिजली कटी हुई थी़ इस घटना की वजह से मुख्य पथ एनएच-75 में आवागमन भी प्रभावित रहा़ वन वे हो जाने की वजह से दिनभर सड़क जाम की स्थिति बनी रही़
शेष जगहों पर बिजली बहाल की जायेगी : जेइ
इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि गढ़वा शहर के शेष ट्रांसफारमरों से जुड़े मुहल्लों में विद्युतापूर्ति बहाल कर दी जायेगी़ लेकिन घटनावाली जगह पर दूसरा ट्रांसफारमर, पोल व तार को पुन: स्थापित करने में तीन दिन का समय लग सकता है़ इस दौरान वहां की बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी़

Next Article

Exit mobile version