जरही गांव में दिखा एक और तेंदुआ पकड़ने के लिए भटकते रहे वनकर्मी
गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव में एक और तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीण पूरी तरह दहशत में आ गये है़ं यह तेंदुआ मादा है़ उल्लेखनीय है कि रविवार को एक नर तेंदुआ द्वारा हमला किये जाने के बाद छह ग्रामीण घायल हो गये थे़ इसके बाद ग्रामीणों ने घेरकर तेंदुआ को […]
गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव में एक और तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीण पूरी तरह दहशत में आ गये है़ं यह तेंदुआ मादा है़ उल्लेखनीय है कि रविवार को एक नर तेंदुआ द्वारा हमला किये जाने के बाद छह ग्रामीण घायल हो गये थे़ इसके बाद ग्रामीणों ने घेरकर तेंदुआ को मार डाला था़ बताया गया कि ग्रामीणों ने दूसरे तेंदुए को गेहूं के खेत में देखा़ इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर उसे खदेड़ने का प्रयास किये़ लेकिन वह घने अरहर के खेत में जाकर छुप गया़
इस बीच ग्रामीणों से मिली सूचना पर बेतला नेशनल पार्क (पलामू व्याघ्र परियोजना) की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों के बताये स्थान की ओर हंकवा कर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया़ लेकिन तब तक तेंदुआ गायब हो चुका था़ इसके बाद रेस्क्यू टीम वापस लौट गयी़ बताया गया कि यह रेस्क्यू टीम ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को भी आयेगी़ इस मौके पर सीएफ मनीष कुमार तथा डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता सहित वनपाल आदि उपस्थित थे़
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने रविवार को एक साथ दोनों तेंदुआ को देखा था़ लेकिन जब वहां पहुंची वन विभाग के कर्मियों को उन्होंने इससे अवगत कराया, तो उन्होंने दूसरा होने से इनकार करते हुए उनकी बातों को भ्रामक कहा था़ लेकिन सोमवार को पुन: तेंदुआ देखे जाने से इस बात की पुष्टि को गयी कि दूसरा तेंदुआ भी गांव में है़
यदि रविवार को ही इसे गंभीरता से लेकर वनकर्मी खोजबीन करते, तो तेंदुआ पकड़ में आ सकता था़ इधर तेंदुआ के गांव में घुमने की सूचना के बाद आसपास के अन्य गांव के लोग भी दहशत में है़ं वे अपने बच्चों को दिन में भी बाहर नहीं जाने दे रहे है़ं साथ ही पशुओं को भी घर के अंदर बांधना शुरू कर दिया है़