गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी ईश्वर दयाल सिंह ने मंगलवार की सुबह अपने पांच वर्षीय पुत्र शिवपूजन की गला रेत कर हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी संगीता देवी को भी मारने का प्रयास किया. संगीता को घायल अवस्था में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
घटना को अंजाम देने के बाद ईश्वर दयाल ने थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना के संबंध में ईश्वर दयाल सिंह की मां बुलकनी देवी ने बताया कि उसका बेटा ईश्वर दयाल शराब के नशे में अपने बेटे की हत्या कर दी और पत्नी की भी हत्या करना चाह रहा था. लेकिन तब तक जानकारी हो जाने के कारण गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिससे संगीता की जान बच गयी. बुलकनी ने कहा कि उसका पुत्र हमेशा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह व्यक्त करता था, जो सरासर गलत है. वह घर में ही हमेशा रहती है. संगीता का चरित्र खराब नहीं है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.