गढ़वा : विकास के पथ पर राज्य अग्रसर : मंत्री
गढ़वा : 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गढ़वा जिले का मुख्य समारोह गोविंद उवि के मैदान में आयोजित किया गया़ यहां राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने झंडोत्तोलन किया़ इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी़ उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से […]
गढ़वा : 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गढ़वा जिले का मुख्य समारोह गोविंद उवि के मैदान में आयोजित किया गया़ यहां राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने झंडोत्तोलन किया़ इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी़ उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की वजह से गढ़वा जिला सहित पूरा राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हो गया है़ जल्द ही झारखंड राज्य विकसित राज्य की श्रेणी में गिना जायेगा़ सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए बिना जाति, धर्म व संप्रदाय का भेद किये विकास के कार्य किये जा रहे है़ं
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्थानों से पावन मिट्टी का संग्रह कर बिरसा कारा संग्रहालय में शहीदों की प्रतिमाएं बनायी जा रही है़ं यह पहली बार होगा कि जब कोई सरकार सभी गांव के शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम कर रही है़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को फसल लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है़ इससे किसानों के उपर पड़नेवाला आर्थिक बोझ कम हो जायेगा़ इसी तरह किसानों को मोबाइल देने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जा रही है़