14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : जमीन फर्जीवाड़े को विस में उठाऊंगा : सत्येंद्रनाथ तिवारी

गढ़वा : रंका प्रखंड मुख्यालय स्थित राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय के नाम पर जमीन के फरजीवाड़ा करने के मामले को लेकर प्रभावित परिवार के लोगों ने रविवार को स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से मुलाकात की़ इस दौरान परिवारवालों ने कहा कि शुकुलडीह गांव के घासी परिवार की 5.84 एकड़ जमीन के मामले में फरजीवाड़ा कर […]

गढ़वा : रंका प्रखंड मुख्यालय स्थित राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय के नाम पर जमीन के फरजीवाड़ा करने के मामले को लेकर प्रभावित परिवार के लोगों ने रविवार को स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से मुलाकात की़ इस दौरान परिवारवालों ने कहा कि शुकुलडीह गांव के घासी परिवार की 5.84 एकड़ जमीन के मामले में फरजीवाड़ा कर उसे राजमाता गुंजेश्वरी देवी के नाम से करा लिया गया है़ जबकि वर्तमान समय तक उसकी रसीद घासी परिवार के नाम से कट रही है़

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के यहां काम करनेवाले गरीब राजनाथ साव को मोहरा बनाते हुए पहले उस जमीन का फरजी मालबंदी करायी गयी और बाद में उसे कॉलेज के नाम से बिक्रीनामा करा लिया गया़
प्रभावित परिवार के लोगों ने विधायक श्री तिवारी को बताया कि जब उन्हें इस मामले का पता चला, तो उन्होंने राजनाथ साव से पूछताछ की तो उसने मंदिर में कसम खाते हुए कहा कि उसे इस फरजीवाड़े की कोई जानकारी नहीं है़ उस पर दबाव बनाकर बिना बताये एक कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया गया है़
ग्रामीणों ने बताया कि राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय इस जमीन के बदले राजकीय बुनियादी विद्यालय की जमीन पर बना हुआ है़ इस जमीन पर उनका घर व मकान बना हुआ है़ सिर्फ अनुदान लेने के लिए इस जमीन का फरजीवाड़ा किया गया है़
ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें डर है कि गढ़ परिवार के लोग उन्हें डरा धमकाकर वहां से जमीन से बेदखल न कर दे़ इस मौके पर पीड़िता मंजू कुवंर, सविता देवी, मीरा देवी, कलावती देवी, रामराज घासी, पचिया देवी, देवमुनी घासी, मुन्ना घासी, संजय घासी आदि उपस्थित थे़
साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा : पीड़ितों को आश्वासन देते हुए विधायक श्री तिवारी ने कहा कि वे इस मामले को आगामी विधानसभा के पटल पर रखेंगे़ किसी भी परिस्थिति में जमीन लूट की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की विधिवत जांच होगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा़
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में लगातार भ्रष्टाचारी, भूमि माफिया बेनकाब हो रहे है़ं उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह द्वारा जमीन से संबंधित इस तरह का फरजीवाड़ा कई जगहों पर किया गया है़ सभी की जांच करायी जानी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें