सड़क नहीं, तो वोट नहीं

सगमा : बिलासपुर-सोनडीहा भाया सगमा सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैलिया व सोनडीहा के ग्रामीणों ने इसके विरोध में मंगलवार को बिलासपुर बस स्टैंड से लेकर सोनडीहा तक पैदल मार्च किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 12:25 AM

सगमा : बिलासपुर-सोनडीहा भाया सगमा सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैलिया व सोनडीहा के ग्रामीणों ने इसके विरोध में मंगलवार को बिलासपुर बस स्टैंड से लेकर सोनडीहा तक पैदल मार्च किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण नहीं होने से आने जानेवाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने यहां के लोगों को ठगने का काम किया है. ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतर कर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. नारा लगाते हुए उन्होंने करीब पांच किलोमीटर तक पैदल भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने नारेबाजी के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की बात भी कही. ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड तथा उत्तर प्रदेश को मिलाने वाली मुख्य मार्ग सगमा से विलासपुर है. जनप्रतिनिधियों ने इसे अनदेखी करते हुए आजतक सड़क का निर्माण नहीं कराया. उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्र में विधायक एवं सांसद आते हैं, तो केवल यहां की जनता को उनके द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है. आश्वासन का इंतजार करते-करते वे सभी ग्रामीण अंतत: सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक सारे लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. पैदल मार्च में संतोष मिश्रा, विजय मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, सादिक अंसारी, रामाकांत मिश्रा, नारदनाथ मिश्रा सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version