गढ़वा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर गढ़वा जिले के चिकित्सकों ने बुधवार को दो घंटे की कलमबंद हड़ताल की. हड़ताल की वजह से अस्पतालों में ओपीडी सेवा इस अवधि में ठप रही़ नौ बजे से पूर्वाहण 11 बजे तक हड़ताल समाप्त होने के बाद चिकित्सकों ने अस्पताल में इलाज किया़. इस दौरान चिकित्सकों ने काला बिल्ला भी लगाया़ लेकिन हड़ताल अवधि में सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा पूर्व की तरह जारी रही़.
Advertisement
दो घंटे तक हड़ताल पर रहे चिकित्सक
गढ़वा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर गढ़वा जिले के चिकित्सकों ने बुधवार को दो घंटे की कलमबंद हड़ताल की. हड़ताल की वजह से अस्पतालों में ओपीडी सेवा इस अवधि में ठप रही़ नौ बजे से पूर्वाहण 11 बजे तक हड़ताल समाप्त होने के बाद चिकित्सकों ने अस्पताल में […]
बताया गया कि चिकित्सकों के साथ मरीज के परिजनों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किये जाने की घटनाएं सामने आने के बाद आइएमए व झासा की ओर से दो घंटे की कलमबंद हड़ताल का आह्वान किया गया था़ चिकित्सकों ने बताया कि वे मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग काफी समय से कर रहे है़ं.
उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के माध्यम से नगरउंटारी में जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे की ओर से डीएस सुचित्रा कुमारी के साथ किये गये दुर्व्यवहार की घटना का विरोध भी किया गया है़ .
उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष श्रीमती चौबे ने एक सरकारी सेवक के साथ पूरी तरह से अमर्यादित व्यवहार किया है़. आये दिन इस प्रकार की मानसिक प्रताड़ना के शिकार चिकित्सक हो रहे है़ं लेकिन इस पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है़.
इधर हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ निर्धारित समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों को हड़ताल टूटने तक चिकित्सकों की बाट देखनी पड़ी़. हड़ताल में सिविल सर्जन डॉ एनके रजक, आइएमए गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ आरएनएस दिवाकर, डीएस डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ अमित कुमार, डॉ जेपी ¨सिंह, डॉ जीतेंद्र कुमार, माहेरू यामीनी, डॉ स्नेहलता, डॉ राकेश कुमार तरूण, डॉ अशोक कुमार, डॉ नाथून साह, डॉ अरशद अंसारी आदि नेहिस्सा लिया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement