ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बंशीधरनगर : गढ़वा रोड चोपन रेलखंड पर कधवन ग्राम के समीप बरवाडीह चुनार पैसेंजर अप की चपेट में आने से रमुना थाना के भागोडीह ग्राम निवासी सुरेश भुईया (40) की मौत बुधवार को हो गयी. घटना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. सुरेश […]
बंशीधरनगर : गढ़वा रोड चोपन रेलखंड पर कधवन ग्राम के समीप बरवाडीह चुनार पैसेंजर अप की चपेट में आने से रमुना थाना के भागोडीह ग्राम निवासी सुरेश भुईया (40) की मौत बुधवार को हो गयी.
घटना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. सुरेश भैंसबेडवा ईंट भट्ठा पर काम करता था व अपने बाल बच्चों के साथ वहीं रहता था. बुधवार को वह अपने घर भगोडीह जा रहा था. इसी क्रम में रेलवे लाइन पार करते समय बरवाडीह चुनार पैसेंजर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसे सुनाई नहीं देता था .