हेलमेट नहीं, तो नहीं मिलेगा पेट्रोल

पेट्रोल पंप पर चला नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान गढ़वा : जिला परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान चलाया गया़ इस दौरान हेलमेट का उपयोग नहीं करनेवाले दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक सुरक्षा से संबंधित जागरूक भी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 2:47 AM

पेट्रोल पंप पर चला नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान

गढ़वा : जिला परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान चलाया गया़ इस दौरान हेलमेट का उपयोग नहीं करनेवाले दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक सुरक्षा से संबंधित जागरूक भी किया गया़.
गढ़वा शहर के रंका मोड़ पेट्रोल पंप, रिलायंस पेट्रोल पंप, प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप आदि पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए पेट्रोल लेने आये लोगों को पंपलेट दिया गया़ इसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को दर्शाया गया था़. बिना हेलमेटवाले दोपहिया वाहन चालकों को चेतावनी दी गयी कि यदि आगे से वे हेलमेट नहीं पहनेंगे तो पेट्रोल नहीं मिलेगा़. इसलिए हेलमेट पहन कर चलें.
सड़क सुरक्षा समिति के आइटी असिस्टेंट नीरज पांडेय ने बताया कि गढ़वा शहर सहित जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जागरूकता अभियान चलाया गया है़. उन्होंने बताया कि चार फरवरी से 10 फरवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है़ इसके तहत लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है़. हेलमेट नहीं पहननेवाले लोगों को गांधीगिरी तरीके से फूल दिया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में निबंध, लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी है़ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पांडेय स्वयं भी इसमें हिस्सा लें रहे हैं और ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से वाहन चालकों के नशे में होने संबंधी जांच की जा रही है़.
आज आयोजित होगा रन फॉर सेफ्टी
30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को गढ़वा में रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया है़. इसके तहत जिला मुख्यालय में यह दौड़ सुबह आठ बजे से आयोजित की जायेगी़. इसमें वरीय पदाधिकारियों के अलावे विभिन्न सामाजिक संस्था के लोग व आमलोग भी हिस्सा लेंगे़.

Next Article

Exit mobile version